वरीय संवाददाता, देवघर. झारखंड स्टेट क्रिकेट संघ(जेएससीए) की ओर से बोकारो में इंटर डिस्टिक अंडर-19 वूमेन प्रतियोगिता- 2025-26 का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला मैच देवघर बनाम रांची के बीच खेला गया, जिसमें देवघर की टीम ने रांची की टीम को आठ विकेट के अंतर से हरा दिया. इससे पूर्व रांची की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.1 ओवर में 124 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की बल्लेबाज गुरलीन कौर ने सर्वाधिक 43 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की महिला टीम ने महज 25.2 ओवर में ही 128 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया. टीम की बल्लेबाज पूर्णिमा कुमारी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन व सरिता सोरेन ने 42 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली लक्ष्मी कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उसने आठ ओवर में एक मेडन व 32 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिये. वहीं पार्वती व अंजली हेंब्रम ने एक-एक विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा सहित अन्य पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को रांची जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. *देवघर की लक्ष्मी ने 32 रन देकर चार विकेट लिये, चुनी गई प्लेयर ऑफ द मैच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है