22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : आइसीटी और लैंग्वेज लैब से प्रभावित हुईं उपसचिव, शिक्षण व्यवस्था को सराहा

संताल परगना के दौरे पर आयी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार की उपसचिव ऐश्वर्या भंडारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट मातृ मंदिर बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया.

वरीय संवाददाता, देवघर : संताल परगना के दौरे पर आयी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार की उपसचिव ऐश्वर्या भंडारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट मातृ मंदिर बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विशु किरण ने पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और पौधा देकर उनका स्वागत किया. बाल संसद की छात्राओं ने ड्रम बीट पर पुष्प वर्षा करते हुए उनकी अगवानी की व स्वागत गान प्रस्तुत किये. निरीक्षण के क्रम में उपसचिव ने विद्यालय की आइसीटी लैब, लैंग्वेज लैब और कक्षाओं का भ्रमण किया. आइसीटी लैब में उपस्थित छात्राओं तथा इंस्ट्रक्टर प्रीतम रानी से लैब संचालन संबंधी जानकारियां भी ली. लैंग्वेज लैब के निरीक्षण के दौरान वे इसके कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित हुईं. साथ ही वर्ग कक्ष में शिक्षकों द्वारा स्मार्ट क्लास और ब्लैक बोर्ड के एक साथ उपयोग को सराहा. उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से कई प्रश्न भी पूछे और शिक्षण व्यवस्था पर संतोष जताया. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. इस अवसर पर केआरपी श्वेता शर्मा, बीपीओ रमेश झा, संगीत शिक्षक मनोज कुमार के साथ विद्यालय के शिक्षक-/शिक्षिकागण अंबुज कुमार मिश्रा , सुनीता कुमारी, अस्मिता कुमारी, अनुराज कुमार, विनोद कुमार, शारदा कुमारी जजवाड़े, राजेश नारायण राय विद्यालय के बाल संसद की छात्राएं आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स उपसचिव ने किया सीएम एसओइ मातृ मंदिर बालिका विद्यालय का निरीक्षण विद्यालय में पौधारोपण कर उप सचिव ने दिया हरित संदेश, स्मार्ट क्लास की प्रशंसा की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel