सारवां. प्रखंड क्षेत्र की पहारिया पंचायत के रतूरा मोड़ पर भाजपा की ओर से विकसित भारत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रज्ञा झा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी गयी, जिसका सीधा लाभ जनता को मिला है. इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी अभियानों के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला में भाजपा जिला मंत्री बलराम पोद्दार, महामंत्री सुनील कुमार, मंत्री सचिन प्रजापति, प्रखंड अध्यक्ष गौतम राय, विकास राउत, शिवनारायण वर्मा, रघुनाथ वर्मा, राम प्रसाद हंसदा, आत्माराम सिंह, भागीरथ मंडल ने भी अपने विचार रखें. कहा कि देश का चहुंमुखी विकास हो रही है. देश प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ रहा है. आज पीएम मोदी के कारण विश्व में भारत की अलग पहचान है. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है