देवीपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ विजय राजेश बारला की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव, जेई आदि से 15 वीं वित्त के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी ली. बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर लंबित पड़ी योजनाओं को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, पंचायत भवन को समय पर खोलने व पंचायत भवन में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. अधूरे पीएम आवास एवं अबुआ आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीडीओ ने संचालित सभी योजनाओं में पारदर्शिता बरतने की बात कही. कहा कि लापरवाही बरतने एवं योजनाओं में पारदर्शिता नहीं पाये जाने पर संबंधित पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुखिया विभा देवी, प्रमिला देवी, पंचायत सचिव सौरभ, रतन प्रसाद राय, नेहा सोय, कनीय अभियंता निलेश कुमार, लालू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है