देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ कुमार अभय प्रसाद के निर्देश पर शुक्रवार को रक्त संग्रह जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र बारवा अंतर्गत ग्राम टटकियों रेंडम साइट में पूर्व में पाये गये माइक्रो फाइलेरिया धनात्मक रोगियों वर्ष 2021 का पुनः रक्त पट संग्रह किया गया, जिससे माइक्रो फाइलेरिया के प्रसारण दर की जांच की जा सके. मौके पर चंद्र मोहन कुमार, प्रयोगशाला प्राविधिक, एमपीडब्ल्यू सोमनाथ रमानी, रवि शंकर शिवम, दीवाकर प्रसाद यादव के साथ सीएचओ कुमारी श्वेता अभिलाषा एवं संबंधित क्षेत्र की सहिया उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है