देवीपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर देवीपुर में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें उत्क्रमित हाइस्कूल रामुडीह, उत्क्रमित हाइस्कूल कटघरी व प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कैरम प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामुडीह से ऋषव कुमार बरनवाल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटघरी से खुशी कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय से मो मुबारक अंसारी, संगीता कुमारी, गुरुदेव चौहान, प्रेम कुमार मंडल, खुशी कुमारी एवं किरण कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर बीइइओ संतमर्सी टुडू, बीपीओ बीणा हेलेन टुडू ने विजय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है