वरीय संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए देवघर पहुंचे पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी एक श्रद्धालु के साथ चोरी की घटना सामने आयी है. घटना को लेकर कोलकाता के तिलजला निवासी चंदन कुमार पोद्दार ने नगर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उनका बैग शिवगंगा के पास से चोरी हो गया. चंदन ने बताया कि पूजा करने से पहले वह शिवगंगा में स्नान करने गये थे. स्नान के दौरान उन्होंने अपना बैग शिवगंगा तट की सीढ़ी पर रख दिया और स्नान करने लगे. इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर उनका बैग लेकर फरार हो गया. बैग में करीब 22 हजार रुपये, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि थे. उन्होंने नगर थाना पुलिस से चोरी की घटना की त्वरित जांच और कार्रवाई की मांग की है. श्रद्धालु के अनुसार, शिवगंगा क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था कमजोर है, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. मामले में नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए चोरी हुई रुपये सहित दस्तावेज बरामद करने का आग्रह किया है. हाइलाइट्स बैग में थे 22 हजार रुपये व जरूरी दस्तावेज श्रद्धालु ने नगर थाने में की शिकायत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है