मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की पिपरा व महजोरी पंचायत भवन में शनिवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जागरुकता शिविर का आयोजन किया किया गया. इस अवसर पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने कहा कि सड़क, जल, स्वास्थय, राशनकार्ड, दूरसंचार, बिजली एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं जनजातीय क्षेत्रों में उपलब्ध करना सरकार का लक्ष्य है. कहा कि गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. कहा कि शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीयता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जन-धन खाता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि के आवेदन लिये गये. मौके पर मुखिया सुधीर मंडल, कसीरन खातून, प्रमेंद्र कुमार, विजय पांडेय, राजेश कुमार, उदय शंकर पांडेय, नवल किशोर वर्मा आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना शिविर का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है