करौं. थाना क्षेत्र के धोबना निवासी हाकीम टुडू ने थाना में पदस्थापित एक एएसआई पर जमीन विवाद में मारपीट व गाली गलौज किये जाने की शिकायत गुरुवार को एसडीपीओ से की है. दिये आवेदन में जिक्र किया गया कि दो पक्षों में जमीन विवाद सुलह करने के नाम पर थाना बुलाया गया. इस दौरान एएसआइ द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. बताया गया कि हकीम टुडू व नुनुराम मरांडी के बीच एक जमीन बदलने को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर गत 16 जुलाई को दोनों पक्षों को थाना बुलाया था. उन्होंने बताया कि थाना में उनके साथ पहुंचे एक पारा शिक्षक के साथ भी यह कहकर मारपीट की गयी कि अगर इधर-उधर करेगा तो थाना में मुकदमा कर बुरी तरह से केस में फंसा दिया जायेगा. क्योंकि जमीन लेने वाला हमारा निजी आदमी है और वह जामताड़ा जिला का डुमरिया गांव का रहने वाला है. हाकीम टुडू ने एसडीपीओ से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने इस तरह के किसी भी घटना से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है