25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कोलियरी क्षेत्र में जमीन के अभाव में इस वर्ष नहीं हो सकेगी कोयला उत्पादन के लक्ष्य की प्राप्ति : महाप्रबंधक

कोलियरी के जीएम ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत है. इस दौरान लक्ष्य प्राप्ति में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया.

प्रतिनिधि, चितरा. कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. पहले की तुलना में कोयला उत्पादन की स्थिति बेहतर है. लेकिन जमीन के अभाव में इस वर्ष लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकेगी. उक्त बातें एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके आनंद ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने बताया कि जमीन के अभाव में कोलियरी का विस्तार नहीं हो पाने से इस वर्ष कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पायेंगे. कहा कि वर्तमान समय में कोल डंप में कोयले की कोई कमी नहीं है. कहा कि अगले वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए तीन मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य इसीएल मुख्यालय से दिया गया है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित लगभग सारे अड़चनों का निबटारा किया जा रहा है. अब तेजी से कोलियरी का विकास व विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. महाप्रबंधक एके आनंद ने यह कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में वर्तमान से ड़ेढ़ गुणा अधिक कोयला उत्पादन करने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चितरा कोलियरी का भविष्य काफी बेहतर होने वाला है और इससे क्षेत्र का विकास तेजी से किया जायेगा. चितरा कोलियरी के विस्तार में कोलियरी अधिकारी, कर्मचारी, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि, स्थानीय जन प्रतिनिधि, विस्थापित ग्रामीण समेत सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel