मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के निकट नगर परिषद द्वारा बनाया गया सुलभ शौचालय का सोकपिट भर जाने के कारण गंदा पानी अस्थायी बस पड़ाव व कोर्ट जाने वाले सड़क पर जमा हो जाने के कारण अधिवक्ता समेत लोगो को काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर बस पड़ाव के एजेंट ने उक्त शौचालय से निकल रहे गंदे पानी का वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने को लेकर नप के प्रशासक को लिखित आवेदन दिया है. बताया कि सुलभ शौचालय के गंदे पानी बस पड़ाव में जमा हो जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उक्त शौचालय में अधिवक्ता समेत कोर्ट में आने वाले मुवक्किल को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है