23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : चितरा में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाये जाने की तैयारियों पर की चर्चा

देवघर के चितरा कॉलोनी स्थित ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट/ शेड्यूल ट्राइव / बैकवर्ड क्लासेस इंम्पलाइज को- ऑर्डिनेशन काउंसिल के कार्यालय में बैठक की गयी और आंबेडकर जयंती की तैयारी पर चर्चा की.

प्रतिनिधि, चितरा. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को भव्य तरीके से मनायी जायेगी. इस बाबत चितरा कॉलोनी स्थित कार्यालय में ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट/ शेड्यूल ट्राइव/ बैकवर्ड क्लासेस इंम्पलाइज को- ऑर्डिनेशन काउंसिल की ओर से संयुक्त समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता जयदेव मेहरा ने की, जिसमें आंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हर बार की तरह इस वर्ष भी चितरा वर्कशॉप के निकट स्थित आंबेडकर चौक में बाबा साहेब की जयंती भव्य तरीके से मनायी जायेगी, जिसमे मुख्य अतिथि एसपी माइंस चितरा के जीएम ए के आनंद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. वर्कशाप स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद सभी वक्ताओं को अपनी बात रखने का मौका दिया जायेगा. बैठक में प्रसादी दास, नवल किशोर राय, लक्ष्मण दास, बीरबल दास, परमेश्वर दास, राज कुमार मेश्राम, युगल किशोर यादव, महेश दास, प्रमोद दास,भूदेव चंद्र महतो, रघुनंदन सिंह, प्रभु दास, संतोष दास, जगन्नाथ कोल समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel