26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आउटसोर्सिंग कंपनी में विस्थापितों को मिले रोजगार : सुजीत रजक

बेरोजगारी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर विस्थापितों ने की बैठक, रोजगार देने की उठाई मांग

चितरा. कोलियरी के विस्थापित गांव भवानीपुर, दमगढ़ा व बरमरिया के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं ने रोजगार की समस्या दूर करने की मांग को लेकर भवानीपुर स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बैठक की. इसमें बेरोजगारी को लेकर चर्चा हुई. साथ ही कोलियरी प्रबंधन से रोजगार उपलब्ध कराने की जोरदार मांग की गयी. इस अवसर पर विस्थापित सुकुमार मंडल, दयानंद राय, पंकज राय, संतोषी रजक, गुलाब रविदास, भोपाल राय ने कहा कि पिछले आठ माह से टीडी क्वारी कोल डंप के लिए कोलियरी प्रबंधन द्वारा रोड सेल के लिए कोयला ऑफर नहीं दिया जा रहा है, जिससे राेजगार नहीं मिलने से हम कैजुअल मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. साथ ही कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा गिरजा कोल डंप व खून कोल डंप के लिए कोयला ऑफर दिया जाता है, लेकिन टीडी क्वारी के लिए कोयला ऑफर नहीं दिया जा रहा है. जबकि विस्थापित गांव के बेरोजगार युवक जो शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी में कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में साजिश के तहत हमारे गांव के बेरोजगार युवकों को कंपनी से बिना कारण बताये निकाल दिया. इससे विस्थापित अब पलायन के लिए विवश हैं. कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार स्थानीय नीति के तहत 75 प्रतिशत कोलियरी प्रभावित गांव के बेरोजगार लोगों को कंपनी द्वारा रोजगार दिया जाना चाहिए. लेकिन यहां प्रायः कोलियरी क्षेत्र से बाहर के लोग कंपनी में काम करते हैं. साथ ही उन्होंने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि कोलियरी से उड़ने वाले धूल कण से हमलोग प्रभावित हो रहे हैं और रोजगार बाहर के लोग कर रहे हैं. ऐसा हम लोग चलने नहीं देंगे. कहा कि कोलियरी प्रबंधन जल्द हम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए अन्यथा वेलोग उग्र आंदोलन को विवश हो जायेंगे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, निमाय राय, भीम राय, जय राम रजक, दिलीप राय, रामचंद्र राय, बिनोद राय, बानो राय, विकास राय, प्रकाश राय, कीर्तन राय, मदन राय, बिरजू राय, सूरज राय, गोवर्धन रजक, भीम महतो, गौतम राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel