संवाददाता, देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के पिरामोह गांव में रविवार की रात सरैयाहाट के अमघट्टा गांव से बारात आयी थी. रात के करीब 12 बजे बारात में डीजे बनाने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. इस दौरान दोनों पक्ष से जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में धावाटांड़ निवासी दूल्हे का जीजा सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मोहनपुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने के बाद मामले को शांत कराया गया. इस बीच दोनों पक्षों में तनाव होने के कारण शादी को रोक दिया गया. करीब चार घंटे तक शादी रुकी रही. दोनों पक्षों के बीच पंचायती व मान-मन्नौवल का दौर चला. सुबह पांच बजे के आसपास शादी संपन्न हुई. शादी के बाद दुल्हन के साथ बारात लौटी. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी रही. हालांकि दोनों पक्षों में किसी ने थाने में शिकायत नहीं दर्ज करायी है. हाइलाइट्स चार घंटे तक रुकी रही शादी, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत मारपीट में दूल्हे का जीजा भी हुआ घायल तनाव के बीच पंचायती के बाद हुई रस्में पूरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है