मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित प्रेरणा भारती सभागार में रविवार को जनवादी लेखक संघ का जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक अरुण निर्झर की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक जून को पाथरोल माध्यमिक विद्यालय में जनवादी लेखक संघ जिला सम्मेलन की विस्तृत तैयारी के लिए बैठक की जायेगी. इसमें स्वागत समिति सहित विभिन्न प्रखंडों से लेखक, पत्रकार, गीतकार, साहित्यकार, सांस्कृतिक कर्मी आदि शामिल होंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अलग से जिम्मेदारी दी जायेगी. बैठक के उपरांत कवि गोष्ठी की गयी, जिसमें सर्वप्रथम डॉ कल्याणी मीणा ने बंगला कविता बंगों पाल देस छाये छे.., गाकर सुनायी. धनंजय प्रसाद कविता सुनाते हुए कहा मैं बचपन में बहुत ही प्यारा था, मां कहती थी कि सबके आंखों का तारा था.., कपीलदेव राणा ने बिल्ली पर कविता सुनाते हुए कहा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, अरुण निर्झर ने कहा कि लोकतंत्र की शान दिखाएंगे, जनता है बलवान दिखाएंगे एक दिन…, रज़ा मधुपुरी ने हास्य कविता सुनाते हुए कहा कि बात ये फैली कान व कान में क्या, तुम भी शामिल हो आशिकान में क्या, सुखदेव वर्मन ने प्रेम की कविता पाठ किया. मौके पर सुरेश गुप्ता, सुखदेव वर्मन, रजा मधुपुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है