26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : जिलास्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का आगाज, बुद्धि की बिसात पर खिलाड़ियों ने चले दांव

तीन दिवसीय स्व वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिलास्तरीय चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को देवघर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने दिवंगत वर्धन खवाड़े की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया.

वरीय संवाददाता, देवघर : तीन दिवसीय स्व वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिलास्तरीय चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को देवघर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने दिवंगत वर्धन खवाड़े की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता की स्मृति में इस टूर्नामेंट का सातवां साल है. भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों को निःशुल्क इंट्री के साथ अन्य सुविधा दी जा रही है. भविष्य में अन्य खेलों की तरह चेस को बढ़ावा देने के लिए और भी टूर्नामेंट कराये जायेंगे, जिसमें खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जब तक मुझमें सांस है, तब तक मैं खेल को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. समाजसेवा मुझे विरासत में मिली है. मेरे पिता हमेशा समाज के लिए खड़े रहते थे और उन्होंने कभी जूता तक नहीं पहना. पिताजी से मुझे काफी कुछ प्रेरणा मिली. सरायकेला खरसावां के सचिव अजय कुमार ने कहा कि अभी तक चेस के जितने भी टूर्नामेंट हुए हैं, उनमें सबसे बेहतर व्यवस्था यहां की है तथा यहां से खिलाड़ी नेशनल में पदक लायेंगे. अंडर-11 में दो चक्रों की समाप्ति पर कुल 15 लोग दो अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इनमें शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मयंक राज भी हैं. वहीं, अंडर-14 में दो चक्र की समाप्ति पर कुल 18 खिलाड़ी दो अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जिनमें शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नमन मित्तल भी शामिल हैं. आयोजन को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष के अलावा सचिव आशीष झा, कॉर्डिनेटर नवीन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष प्रणव शंकर, उपाध्यक्ष सुरेश साह, हेमंत चंद्र दत्ता, शैलेश राय, शंकर लाल झा, संयुक्त सचिव धीकांत भूषण सहित अन्य प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. हाइलाइट्स तीन दिनों तक चलेगा स्व वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मुझे विरासत में पिताजी से मिली : डॉ सुनील खवाड़े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel