26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : संस्कारों के संरक्षण पर प्रबुद्ध जनों ने रखे विचार, बच्चों ने प्रस्तुतियों से मनमोहा

जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने देवघर के ओएसिस गार्डन में राजस्थानी दिवस समारोह का आयोजन किया, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं हुईं. मौके पर समाज के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में अन्य मारवाड़ी संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय बाजला चौक के समीप स्थित ओएसिस गार्डन में राजस्थानी दिवस समारोह का रगारंग आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कथावाचक प्रदीप भइया महाराज ने अपने संबोधन में संस्कारों के संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. सम्मेलन के महामंत्री राज कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण के जरिये अतिथियों का स्वागत किया, वहीं, जिला अध्यक्ष अशोक डालमिया ने अध्यक्षीय भाषण दिया. समारोह के अवसर पर संस्कार, संस्कृति व चेतना विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये, साथ ही इसी विषय पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता भी हुई. इससे पूर्व संपन्न पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति के सहयोग से मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. पेंटिंग प्रतियोगिता के ग्रुप ए में ऋषभ मुंदड़ा, प्रांशु भालोटिया,वेदांत व आराध्या प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रही, जबकि ग्रुप बी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ विदिशा बाजला, सांची सर्राफ भाविका रुंगटा व इशिका अग्रवाल रहीं. प्रतियोगिता के विजेताओं के अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये. वहीं समारोह में 85 वर्ष व उससे ऊपर के बुजुर्गों को सम्मानित किया, जिसमें प्रभु दयाल शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, महावीर अग्रवाल, किशनी बाई, मनोहरी देवी, मनी देवी व रमा देवी केडिया सम्मानित हुईं.

कार्यक्रम की सफलता में किया सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक प्रमोद बाजला व प्रमोद छावछरिया, सम्मेलन के अध्यक्ष, महामंत्री सहित नगर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ज्ञानेश तुलस्यान, महामंत्री अशोक दायमा, विमल चौधरी, नीलेश कोठारी, श्रवण बथवाल, मनोज नेवर, डॉक्टर नीतू, हरीश तोलासरिया दीपक बजाज, मनीष खेमका, प्रमोद खोवाला, विनोद अग्रवाल, यमुना लच्छीरामका, अनूप झुनझुनवाला, रेणु जैन, सरला अग्रवाल, नम्रता बथवाल, सरला माहेश्वरी, राशि बाजला, राधा अग्रवाल सहित मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने सहयोग किया. समारोह में मधुपुर से भी मारवाड़ी समाज के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगीता सुल्तानियां ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel