24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : जिले के सभी क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षकों की होगी प्रतिनियुक्ति

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में जिला खेल संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिला खेल संचालन समिति के माध्यम से जिले में विभिन्न खेल को लेकर 15 स्वीकृत केंद्रों पर 39 कोच का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में जिला खेल संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिला खेल संचालन समिति के माध्यम से जिले में विभिन्न खेल को लेकर 15 स्वीकृत केंद्रों पर 39 कोच का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया. सभी का साक्षात्कार के बाद कोच के चयन से जुड़े कार्यों पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया.

प्रतिनियुक्त होंगे कोच

चयन प्रक्रिया के बाद जो कोच चयनित होंगे, उनकी प्रतिनियुक्ति जिले में होगी. मधुपुर प्रखंड के लिए फुटबॉल (बालक) डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, प्रखंड स्टेडियम, ताइक्वांडो (बालक) डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, ताइक्वांडो (बालिका) डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र एवं कबड्डी (बालक) डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र प्रखंड स्टेडियम के लिए तीन प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी. वहीं देवघर प्रखंड के लिए बैडमिंटन (बालक) डे-बोर्डिंग कीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम, कबड्डी (बालक) डे-बोर्डिंग कीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, कबड्डी (बालिका), लॉन बॉल (बालक) डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स कुमैठा, लॉनबॉल (बालिका), बास्केटबॉल (बालक) एवं बास्केटबॉल (बालिका) डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स कुमैठा में आठ प्रशिक्षक नियुक्त होंगे. इसके अलावा सारवां प्रखंड में एथलेटिक्स (बालक) डे-बोर्डिंग कीड़ा प्रशिक्षण केंद्र राजकीयकृत उच्च विद्यालय, एथलेटिक्स (बालिका) के लिए दो प्रशिक्षक नियुक्त होंगे. सारठ के लिए तीरंदाजी (बालिका) डे-बोर्डिंग कीड़ा प्रशिक्षण केंद्र प्रखंड स्टेडियम एवं तीरंदाजी (बालक) डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र प्रखंड स्टेडियम में दो प्रशिक्षकों को प्रतिनियुक्ति किया जायेगा. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसी हीरा कुमार, डीइओ विनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, डीएसओ संतोष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

डीसी की अध्यक्षता में जिला खेल संचालन समिति की बैठक

अब ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर कोच से प्रशिक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel