मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित आवास पर शनिवार को कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पूर्व सांसद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने दिसंबर में श्रीनगर में दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद-मुक्त कर देंगे, लेकिन आज हालात सब कुछ बयान कर रहा है. उन्होंने कहा कि तीन हजार पर्यटकों वाले इलाके में एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जबकि केंद्र सरकार का दावा था कि प्रत्येक 20 लोगों पर 10 सुरक्षाकर्मी तैनात है. पूर्व सांसद ने कहा कि गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग किया कि वह खोखले दावों को छोड़कर ठोस कार्रवाई करे. आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाये. उन्होंने उन्होंने मृत पर्यटकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है