28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : दुर्गा पूजा में रात 10 के बाद डीजे पर रोक, शराबियों पर भी होगी पुलिस की नजर

देवघर में दुर्गा पूजा के दोरान रात 10 के बाद डीजे नहीं बजेंगे. असामाजिक तत्वों पर कड़ाई करेगी पुलिस. शराब पीकर हंगामा करने वालों पर रहेगी विशेष नजर. शांति और सौहार्द को भंग करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. अतिरिक्त पुलिस की होगी तैनाती.

Deoghar News: दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्य व प्रबुद्द लोग उपस्थित थे. बैठक में एसडीओ आशीष अग्रवाल ने सरकार की गाइडलाइन को पालन करने के लिए कहा. इस दौरान विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रतिनियुक्ति, लाइट, पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई, यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि पूजा में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति होगी. उन्होंने सभी पूजा समितियों को वॉलिंटियर रखने का निर्देश दिया. शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में पूजा को संपन्न कराने पर सभी ने जोर दिया. बैठक में गांधी चौक व हटिया रोड में सड़क के अतिक्रमण किये जाने का भी मुद्दा आम लोगों ने उठाया और इस पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर एसडीओ व एसडीपीओ के अलावा नगर परिषद की प्रशासक शिखा कुमारी, बीडीओ राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा समेत कई अधिकारी के अलावा पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, एनुल होदा, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केसर व संजय यादव, पप्पू यादव, रवि रवानी, मो. फेकू, मो. श्याम, रकीब अंसारी, कन्हैया लाल कन्नू, गुडु दुबे व दर्जनों लोग उपस्थित थे.

शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर रहेगी विशेष नजर, होगी कार्रवाई

देवीपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता सीओ सुनील कुमार ने की. वहीं संचालन पूर्व मुखिया बबलू पासवान ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा की समितियों को सूचीबद्ध किया गया. वहीं पंडालों में सुरक्षा-व्यवस्था, बिजली से आग नहीं लगने के उपाय, भीड़ नियंत्रित करने के अलावा अन्य व्यवस्था पर चर्चा की गयी. हाइ स्पीड वाहनों, नशेड़ियों और शराब की बिक्री करने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया. मौके पर डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि शराब पीकर उपद्रव करने वालों को जेल जाना पड़ेगा. सीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति के सदस्यों व समाज सेवियों से सहयोग करने की अपील की. इस दौरान प्रतिमाएं कहा-कहां स्थापित होती और क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के स्थलों की पूरी जानकारी ली. सीओ सुनील कुमार ने कहा कि रात के 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाना है, अन्यथा कार्रवाई होगी. वहीं मंदिरों में भक्ति गीत बजाने का आग्रह किया. थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि अफवाह की सूचना तुरंत थाने को दें. मौके पर प्रमुख प्रमिला देवी, मुकेश प्रसाद यादव, मुखिया कन्हैयालाल झा, विभा देवी, नौशाद शेख, श्रीकांत मंडल, लक्ष्मण मुर्मू, 20सूत्री उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, अनूप सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन चौधरी, पप्पू वर्णवाल, मनोज ठाकुर, महाबीर मंडल, समेत जयप्रकाश सिंह, सलीम अंसारी, शफीक अंसारी, पूर्व मुखिया कलीम अंसारी, नरेश प्रसाद यादव, राजेश वर्णवाल, जवाहर मिर्धा, सत्यवान कुमार, राजेश मंडल, सीताराम यादव, पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद टुडू, एसआइ गौतम वर्मा, एएसआइ भरत सिंह, एएसआइ उषा कुमारी संजय रजक व अन्य मौजूद थे.

मेले में विधि-व्यवस्था व विसर्जन के रूट चार्ट पर की चर्चा

करौं थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा शांति पूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी बीडीओ परमेश्वर कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. पूजा स्थलों, मेले में विधि- व्यवस्था, विसर्जन के रूट चार्ट की जानकारी ली. बीडीओ ने कहा कि डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. पूजा-स्थलों के आसपास अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई होगी. थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी रहेगी. शरारती तत्व आपसी सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो इसकी सूचना थाना को दें. पूजा के दौरान जगह- जगह चौकीदारों को तैनात किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य ललन सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष कंगलू मरांडी, समाजसेवी अजीत सिंह, हेमंत सिंह, दिलीप यादव, विश्वनाथ रवानी, अविनाश रवानी, आशीष आचार्य, तपन राय, मुखिया रवि दास, सोहराब अंसारी, मंटू मंडल, संजीव चौधरी, इदरीश अंसारी, पारस यादव, कमरुद्दीन अंसारी, एसआइ अशोक सिंह, एएसआइ चंदन कुमार, नारायण मिश्र मौजूद थे.

संवेदनशील इलाकों में बरती जायेगी विशेष चौकसी

सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने को लेकर सोमवार को बीडीओ कुंदन भगत व थाना प्रभारी अफरोज आलम के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई, बैठक में मेेले के सफल संचालन, मंदिर परिसर में प्रतिमा दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी समिति सदस्यों से मंत्रणा की. चर्चा में शामिल हुए सोनारायठाढ़ी पूजा समिति के आयोजनकर्ता सह पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, के अलावा नीलेश कुमार देव, सुबोध राय, हीरामन राय, रामनारायण राय, 20सूत्री उपाध्यक्ष जगदीश नोनिया, सदीक अंसारी, मुखिया शंकर मिस्त्री, जयकांत यादव, त्रिपुरारी यादव, अनिल राय, जितेंद्र राणा, संजय पांडे, विनोद यादव, विरंची वर्मा, मुख़्तार अंसारी, प्रिंस अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Also Read: Durga Puja 2023 Pandal in Deoghar: देवघर के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा वृंदावन के प्रेम मंदिर का स्वरूप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel