मधुपुर. जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध रूप से बालू परिचालन किये जाने को लेकर ट्रैक्टर संचालक के खिलाफ पाथरोल थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे सशस्त्र बल के साथ गश्ती में निकले हुए थे. इसी दौरान पाथरोल थाना क्षेत्र के भितिया गांव के निकट बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोका तो ट्रैक्टर चालक वहीं वाहन को छोड़कर भाग निकला. काफी देर तक वाहन का मालिक भी उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद ट्रैक्टर को खिंचकर पाथरोल थाना लाया गया और सुरक्षित रखा गया. बताया कि ट्रैक्टर में बालू परिवहन से संबंधित किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था. जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर पाथरोल थाना में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

