23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग बच्चों के लिए लगा नि:शुल्क जांच शिविर

शिविर में मधुपुर क्षेत्र से आये विभिन्न स्कूलों के बच्चों की स्वास्थ्य जांच चिकित्सकों ने की

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय में बुधवार को समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन एलिमको के चिकित्सक ने दीप जलाकर किया. शिविर में प्रखंड क्षेत्र से आये विभिन्न स्कूलों के बच्चों की स्वास्थ्य जांच चिकित्सकों द्वारा किया गया. जांच के उपरांत दवा व उपकरण वितरित किया गया. जिन बच्चों में दिव्यांग पाया गया. उन्हें विभाग द्वारा उपकरण का वितरण किया गया, जिसमें ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन आदि शामिल है. वहीं, बीपीओ ताहिर हुसैन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष समावेशी शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में अध्ययनरत वैसे छात्र- छात्रा जिनमें दिव्यांगता का लक्षण होते हैं. उनका स्वास्थ्य जांच विभाग द्वारा कराया जाता है. जांच के बाद बच्चों को उपकरण दिया जाता है. ताकि बच्चे पठन- पाठन के लिए विद्यालय पहुंच सके. मौके पर नकुल पंडित, नरेंद्र कुमार राय, बिन्दा कुमारी, मनोज नरोने, राजेश ठाकुर, पंकज राय, शाहिद हुसैन, अरुण कुमार झा, बिनोद कुमार गुप्ता, अजय कुमार हेमब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel