संवाददाता, देवघर : गुरुवार को पुराना सदर अस्पताल स्थित जिला संयुक्त औषधालय में विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया गया. इस दौरान होम्योपैथिक के जनक क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश सिंह व समाजसेवी रीता चौरसिया ने की. आयुष चिकित्सकों व कर्मियों ने हैनीमैन को याद किया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि होम्योपैथिक का आविष्कार 1790 में हुआ था, जो आज 182 देशों में लोग होम्योपैथिक पर विश्वास कर रहे हैं. उन्होंने कहा होम्योपैथिक का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इसके प्रचार- प्रसार की जरूरत है. मौके पर डॉ सुबोध कुमार सिंह, राहुल कुमार, जिला को-ऑर्डिनेटर अनुज कुमार, डॉ राजन कुमार, डॉ दिग्विजय भारद्वाज, डॉ मनोज मंडल, डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ दुर्गेश कुमार, डॉ अनमोल कुमार, डॉ प्रेम कुमार भारती, डॉ दिनेश कुमार मंडल, शशि कुमार सिंह समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है