22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानलेवा हमला कर रुपये व आभूषण लूटा, महिला परिजनों से छेड़खानी

देवीपुर थाना क्षेत्र में घरेलू झगड़े को लेकर एक परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला

देवघर. देवीपुर थाना क्षेत्र में घरेलू झगड़े को लेकर एक परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर उनलोगों के आभूषण सहित रुपये लूटपाट करने व महिला परिजनों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक महिला ने आठ नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में देवीपुर थाना क्षेत्र के सात व मधुपुर थाना क्षेत्र के एक नामजद को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि तीन अप्रैल को सभी लोग उसके घर में घुस आये थे. एक महिला को टांगी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गयी. आरोपितों ने ईंट-पत्थर भी चलाया. घर के खपड़ाें समेत एस्बेस्टस को तोड़ दिया, जिससे पीड़ित पक्ष को करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है. साथ ही महिला के परिजनों के साथ आरोपितों ने छेड़खानी की. बेटे की शादी के लिए रखे जेवर खरीदने के डेढ़ लाख रुपये, दुकान से 15000 रुपये व महिला परिजनों के आभूषण लूटने का आरोप लगाया गया है. घर पर रात्रि में डोजर चलाकर मार देने की धमकी भी दी है. एक महिला को पीड़ित पक्ष ने बाहर ले जाकर इलाज कराया. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel