देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय में मंगलवार को बहुजन आर्मी के बैनर तले सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. सदस्यता अभियान बहुजन आर्मी जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार दास के नेतृत्व में चलाया गया. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान रंजन व प्रदेश सचिव संतोष दास उपस्थित रहे. इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में युवाओं जिसमें केदार दास, बासुकी दास, बीरेंद्र दास, पप्पू दास आदि ने बहुजन आर्मी का दामन थामा. इस अवसर पर सदस्यों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर व साहब काशीराम की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. मौके पर मिथुन दास, पंचानन दास, अजय कुमार, बीरेंद्र दास, सुमित कुमार, गंगाधर दास, रितेश, सोनू कुमार, सुमन कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है