22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय का चापाकल दो वर्षों से खराब, परेशानी

करौं प्रखंड क्षेत्र के नवप्राथमिक विद्यालय बाराटांड़ में गहराया पेयजल संकट

करौं. प्रखंड क्षेत्र के नवप्राथमिक विद्यालय बाराटांड़ में दो वर्षों से चापाकल खराब रहने के कारण छात्र-छात्राओं पानी पीने व मध्याह्न भोजन बनाने में व्यापक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चापाकल खराब पर न तो पेयजल स्वच्छता विभाग ही ध्यान दे रहा है और न ही पंचायत. विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को इस भीषण गर्मी में एक बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा दूर से पानी लाकर किसी तरह बच्चों का प्यास बुझाया जा रहा है. वहीं, विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया को काफी परेशानियां उठाना पड़ रहा है और उन्हें दूर से पानी लाकर बच्चों का भोजन बनाना पड़ रहा है. दो वर्ष बीत जाने के बाद भी चापाकल ठीक करने के दिशा में विभाग द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में विद्यालय प्रधानाध्यापक जर्मन तुरी ने बताया कि विभाग को कई बार लिखित दिया गया है. पर अब तक ठीक करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. इसका खामियाजा विद्यालय प्रबंधन एवं बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने तुरंत उपायुक्त महोदय से मांग की है कि इस चिलचिलाती गर्मी में विद्यालय का चापाकल ठीक कराया कराया जाए ताकि मासूम बच्चे को पीने का पानी आसानी से मिल सके. हेडलाइन : करौं प्रखंड क्षेत्र के नवप्राथमिक विद्यालय बाराटांड़ में गहराया पेयजल संकट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel