26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : किराये पर लिया टोटो, सुनसान गली में ले जाकर चालक से छिनतई, एक आरोपी पकड़ाया

नगर थाना क्षेत्र के एलआइसी मोड़ के पास शनिवार दोपहर एक टोटो चालक को सुनसान गली में ले जाकर छिनतई कर ली गयी.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के एलआइसी मोड़ के पास शनिवार दोपहर एक टोटो चालक को सामान पहुंचाने के बहाने एक युवक किराये पर लिया. इसके बाद कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर स्थित एक सुनसान गली में ले जाकर दो साथियों की मदद से टोटो चालक से नकद 600 रुपये व मोबाइल छीन लिये. इस दौरान पीड़ित चालक की होशियारी और आसपास के लोगों की तत्परता से एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि दो अन्य मौके से भाग निकले. पकड़े गये युवक की लोगों ने पैर बांधकर पिटाई कर दी. इसके बाद सूचना पाकर पहुंची कुंडा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित टोटो चालक दिबेश कुमार बिहार के खैरा थाना क्षेत्र के उमनतरी गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वह रांगा मोड़ के समीप किराये के कमरे में रहकर टोटो चलाता है. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक ने एलआइसी मोड़ के पास से उसे ठाढ़ीदुलमपुर चलने को कहा. किराया 150 मांगे जाने पर बात 100 रुपये में तय हुई. ठाढ़ी पहुंचने के बाद युवक ने एक सुनसान गली में सामान होने की बात कही और जबरन टोटो को अंदर ले गया, जहां पहले से उसके दो साथी मौजूद थे. तीनों ने मिलकर दिबेश के पॉकेट से लगभग 600 रुपये नकद और मोबाइल छीन लिये. विरोध करने पर टोटो चालक के साथ मारपीट की गयी. शोर मचाने पर आसपास के दो लोग पहुंचे और बदमाशों को खदेड़ा. उनमें से एक को पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले. पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी बार-बार अपना नाम बदल रहा था. कभी राजा घोष तो कभी राजा यादव अपने को बता रहा था. उसने खुद को धनबाद के ऊपर बाजार का निवासी बताया और कहा कि देवघर के धनगौर इलाके के किराये के कमरे में रहकर शादी-विवाह में सजावट व डीजे का काम करता है. भागे हुए एक साथी का नाम उसने राहुल बताया. फिलहाल पुलिस कुंडा थाना में उससे गहन पूछताछ कर रही है. टोटो चालक दिबेश ने पुलिस से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व छीने गये सामान की बरामदगी की मांग की है. हालांकि इस संबंध में कुंडा थाने की पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. हाइलाइट्स लोगों की पकड़े गये एक आरोपी की कर दी पीटाई, दो साथी हुए फरार 600 रुपये व मोबाइल छीने, विरोध करने पर चालक से मारपीट आरोपी बार-बार बदल रहा है अपना नाम, पुलिस कर रही पूछताछ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel