24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : जसीडीह स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी ट्रेन की एक रेक, भीड़ बढ़ने पर चलेगी पटना तक

श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शुक्रवार की शाम को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म, टिकट काउंटर, पोर्टिको सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर अधिकारी व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

प्रतिनिधि, जसीडीह : श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शुक्रवार की शाम को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म, टिकट काउंटर, पोर्टिको सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर अधिकारी व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मेला के दौरान श्रद्धालुओं व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द काम पूरे करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को स्टेशन पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मेला से पहले सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली जायेगी. पिछले वर्ष मेला के दौरान पायी गयी कमियां को दूर कर इस वर्ष और अधिक बेहतर किया जायेगा. इस वर्ष श्रद्धालुओं को पिछले वर्ष की अपेक्षा और अधिक सुविधाएं दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मेले को लेकर डीजीपी झारखंड के साथ बैठक की गयी थी, ताकि राज्य सरकार से तालमेल के साथ मेला को बेहतर बना सकें. स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक स्थान उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए परिसर में कई पंडाल बनाये जा रहे हैं. इस बार स्टेशन पर ट्रेन का एक रेक उपलब्ध रहेगी. अधिक भीड़ होने पर स्पेशल ट्रेन को जसीडीह से पटना के लिए खोला जायेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड से परमिशन दिया गया है. इसके अतिरिक्त मेले के दौरान पिछले वर्ष जो भी मेला स्पेशल ट्रेनें चल रही थी, उन्हें इस बार भी चलाया जायेगा. वहीं भीड़ बढ़ने पर और अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी. आगामी सात जुलाई तक निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज को चालू कर दिया जायेगा. मेला की तैयारी को लेकर रेल के पदाधिकारी व कर्मी 24 घंटे काम कर रही है. इस मौके पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मार्शल ए सिल्वा, अभियंता समन्वयक राजीव रंजन, सीनियर डीइएन-2 वंदना सिन्हा, सीनियर डीइएन इंजीनियर अविनाश कुमार, एइएन पिंटू दास, टीआइ यूके चौधरी, ओमप्रकाश, प्रह्लाद प्रसाद वर्णवाल, स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, रिषी देव कुमार, एके मिश्रा, रामायण सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर बाबू वंशी साह आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स आसनसोल मंडल के डीआरएम ने जसीडीह स्टेशन का किया निरीक्षण सात जुलाई तक निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज को चालू कर दिया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel