करौं. प्रखंड के नोनियाटांड़ स्थित दुबे मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया. जिसमें वृंदावन से आयी पंडित आरती किशोरी मैं अपने मुखारविंद से भागवत कथा का वाचन किया. उन्होंने कहा कि भागवत कथा को कलयुग में श्रेष्ठ बताया गया है. राम कथा में भगवान राम का वर्णन किया गया है. जबकि शिव महापुराण में भोले बाबा की कथा सुनाई गयी है. वहीं देवी की कथा में दुर्गा मां का कथा सुनाई गयी है. परंतु भागवत कथा ऐसी ग्रंथ है जिसका पांचवां वेद कहा गया है, जिसमें सभी देवताओं की कथा समाहित है. उन्होंने कहा कि दान ऐसा जगह करो जिसे दान का सदुपयोग हो सके. मौके पर संचालक उत्तम मंडल, दिलीप पांडेय, घनश्याम सिंह, विन्दश्वरी मंडल, प्रकाश राय, अनिल रवानी, मुन्ना रवानी, उमाकांत पांडेय, सिकंदर रवानी, भोला राय, पोटल राय, पवन सिंह, विजय पांडेय आदि मौजूद थे. ———— दुबे मंदिर प्रांगण में भागवत कथा आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है