सारठ बाजार. पथरड्डा ओपी क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव में गुरुवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों का तालातोड़ कर बाइक, जेवर, कपड़ा, सिंचाई मशीन समेत नकद चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित दुधवाजोरी निवासी रीता देवी पति रंजीत महरा, दिनेश महरा ने थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गए थे. सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद घर आये तो देखे की घर के कमरों का ताला टूटा हुआ था व घर में रखा जेच 10 एआर 0502 नंबर का हीरो पैशन प्रो बाइक व बक्से से लगभग 12 भर चांदी का जेवरात, 2000 रुपये नकद, कांसा का बरतन, साड़ी समेत अन्य सामान गायब है. वहीं, दुधवाजोरी गांव के ही दिनेश महरा के घर का ताला तोड़कर एक सिंचाई का होंडा पंप, सात भर चांदी के जेवरात समेत 2500 रुपये नकदी की चोरी हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पथरड्डा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है. इधर, सूचना पाकर पंचायत के उपमुखिया विजय महरा समेत अन्य लोगों में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है