मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के ओलदाहा, करंजो, छातापाथर, लहरजोरी, नावाडीह, मारगोमुंडा, महजोरी, भंडारो, नोनियाद, खमरबाद समेत अन्य गांवों में किसान खेती करने में जुटे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी लबालब मिल रहा है. इसके कारण किसान खेतों की जुताई के साथ घान की रोपाई में लगे हुए है. हालांकि धान के बिचड़ों की लंबाई कम होने से कहीं कहीं रोपाई करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पर खमरबाद समेत अन्य गांवों में बिचड़ाें की लंबाई ठीक होने से वहां के किसानों को रोपाई करने में आसानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है