देवीपुर. ग्रामीणों की प्यास बुझाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में 14 वें वित्त आयोग की राशि से दर्जनों सोलर जलमीनार लगी है. वहीं, महुआटांड़ पंचायत की टीटीचापर गांव में सौर ऊर्जा संचालित जलमीनार पिछले तीन साल से खराब है, जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण टार्जन तुरी, कामदेव तुरी, राजू तुरी, सचिन तुरी, पाण्डे तुरी, वकील तुरी, रामू तुरी, राजेंद्र तुरी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, अदेना देवी, मुनवा देवी, ननकी देवी, कविता देवी आदि ने बताया कि टीटीचापर गांव में 50 घर में लगभग ढाई सौ लोग रहते हैं. जलमीनार खराब रहने के कारण ग्रामीणों को फिलहाल एक चापाकल से काम चलाना पड़ रहा है. वहीं, चापाकल में पानी भरने को लेकर ग्रामीणों में अक्सर बकझक होती है. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार लगने से लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता था. परंतु जलमीनार खराब रहने के कारण अब वहां के ग्रामीण पानी के लिए परेशान है. विभागीय उदासीनता के कारण पेयजल सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विभाग के पदाधिकारियों से जलमीनार ठीक कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है