26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरम के अभाव में पंचायत समिति की बैठक स्थगित

सारठ प्रखंड सभागार में शनिवार को आदिवासी वर्ग से आने वाली दुमदुमि पंसस की बैठक

सारठ. प्रखंड सभागार में शनिवार को आदिवासी वर्ग से आने वाली दुमदुमि पंसस धानी टुडू की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायत समिति कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बीडीओ सह सचिव चंदन कुमार सिंह ने बैठक के एजेंडा को रखा. बैठक में सदस्यों ने योजनाओं के चयन में प्राथमिकता को लेकर कहा कि इस वित्तीय वर्ष में लघु जलमीनार और हैंडवास की योजना नहीं ली जाये. उक्त योजना से सरकारी निर्देशों का उल्लंघन होने के साथ राशि की बर्बादी हो रही है. सबेजोर के पंसस ने बताया कि उनके द्वारा जो योजना की सूची दी गयी थी, जिसके विपरीत सूची तैयार की गयी है. ठाढ़ी पंसस ने कहा उनके यहां आज तक योजना ली ही नहीं गयी है. बीडीओ ने सभी की बातों को सुनने के बाद कि आज की कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों की संख्या कम होने की वजह से कोरम की अभाव में बैठक स्थगित किया जाता है. जल्द ही अगली कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी. मौके पर शिमला पंसस रघुनंदन सिंह, कुकराहा के राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिन्हा, दुमदुमि पंसस धानी टुडू तथा पत्थरड्डा वन पंसस पिंकी देवी, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, समन्वयक विक्की आनंद के अलावा सबेजोर, झिलुवा के पंसस प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel