27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : एएस कॉलेज व केकेएम कॉलेज में बीएड की मान्यता रद्द होने से छात्रों में उबाल, किया गया पुतला दहन

एएस कॉलेज देवघर व केकेएम कॉलेज पाकुड़ में बीएड की मान्यता रद्द होने की सूचना से छात्रों में उबाल है. इससे आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार की शाम वीआइपी चौक में छात्र नेता वरुण शर्मा के नेतृत्व में उक्त कॉलेज में बीएड की मान्यता रद्द होने के विरोध में पूर्व कुलपति विमल सिंह का पुतला दहन किया गया.

देवघर. एएस कॉलेज देवघर व केकेएम कॉलेज पाकुड़ में बीएड की मान्यता रद्द होने की सूचना से छात्रों में उबाल है. इससे आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार की शाम वीआइपी चौक में छात्र नेता वरुण शर्मा के नेतृत्व में उक्त कॉलेज में बीएड की मान्यता रद्द होने के विरोध में पूर्व कुलपति विमल सिंह का पुतला दहन किया गया. छात्र नेता शुभम राय व गौरव राज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की पूर्वी क्षेत्रीय समिति ने चिट्ठी जारी करते हुए साहेबगंज कॉलेज और गोड्डा कॉलेज की बीएड के मान्यता को रद्द करने के बाद अब देवघर के एएस कॉलेज व पाकुड़ स्थित केकेएम महाविद्यालय की मान्यता भी रद्द कर दी है. इससे पूर्व एसपी कॉलेज दुमका, केकेएम कॉलेज, पाकुड़ तथा एएस महाविद्यालय को अंतिम शो-कॉज किया गया था, जिसके बाद उक्त कॉलेजों में बीएड की मान्यता को भी रद्द कर दी गयी है. मान्यता रद्द होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी सारी जवाबदेही पूर्व के कुलपति की है. एसकेएमयू जैसे पिछड़े विश्वविद्यालय में एक साथ चार-चार बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इससे छात्रों को अनावश्यक दूसरे विश्वविद्यालय में पलायन होने पर मजबूर होना पड़ेगा. इससे छात्रों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. छात्र नेता अभिजीत सिंह राजपूत एवं सूरज चौधरी ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि मामले को छात्र हित को ध्यान में रखकर निर्णय लेने की आवश्यकता है, अन्यथा आने वाले समय में छात्र उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर केडी चौधरी, प्रीतम राय, अभिषेक सिंह, भास्कर राय, मोहित चौधरी, चंदन राय, संदीप चौधरी, मुकेश यादव, सतीश सारंग, अमन कुमार, सूरज कुमार, विनय कुमार, प्रगति कुमार, सचिन राय, नीरज राय, बिट्टू कुमार, सूरज कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel