22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: झारखंड के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट, हर कोई उठा सकेगा लाभ

Electric Charging Point : पेट्रोल और डीजल के खर्चों से दूर इलेक्ट्रिक वाहन को बड़ी संख्या में लोग खरीदना पसंद कर रहें हैं. लेकिन इसके साथ चार्जिंग की एक बड़ी समस्या है. इसी बीच अब देवघर जिले के जसीडीह स्टेशन पर चार्जिंग पॉइंट लगाने का फैसला लिया गया है. चार्जिंग पॉइंट लगाने की तैयारियां भी अब शुरू हो चुकी है.

Electric Charging Point : दुनियाभर में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से विकसित हो रही है. इसी टेक्नोलॉजी का उदाहरण है इन दिनों सड़कों पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक वाहन. पेट्रोल और डीजल के खर्चों से दूर इलेक्ट्रिक वाहन को बड़ी संख्या में लोग खरीदना पसंद कर रहें हैं. लेकिन इसके साथ चार्जिंग की एक बड़ी समस्या है. हालांकि कई जगहों पर चार्जिंग पॉइंट लगायें गये हैं. लेकिन चार्जिंग पॉइंट की संख्या कम होने के कारण चालकों को काफी समस्या होती है. इसी बीच अब देवघर जिले के जसीडीह स्टेशन पर चार्जिंग पॉइंट लगाने का फैसला लिया गया है.

चार्जिंग पॉइंट लगाने की तैयारियां शुरू

इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की सुविधा के लिए रेलवे ने जसीडीह स्टेशन पर चार्जिंग पॉइंट लगाने का निर्णय लिया है. चार्जिंग पॉइंट लगाने की तैयारियां भी अब शुरू हो चुकी है. जसीडीह स्टेशन पर वाहन चार्जिंग पॉइंट बनाने के लिए आसनसोल डिवीजन को प्रस्ताव भेजा गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह स्टेशन के न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारीयों ने चार्जिंग पॉइंट लगाने को लेकर निरिक्षण कर स्थान का चयन भी कर लिया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चार्जिंग के लिए करना होगा शुल्क भुगतान

रेलवे ने बताया कि वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया करायी जायेगी. चार्जिंग पॉइंट लगने के बाद वाहन चालकों को समय अनुसार यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. चार्जिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए चालकों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. समय के अनुसार शुल्क वसूला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें

युवाओं को नौकरी और स्व-रोजगार के लिये मिलेगा फ्री कौशल प्रशिक्षण, ऐसे करें अप्लाई

झारखंड का सबसे लंबा पुल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, इसकी खूबसूरती देख आप हो जायेंगे मोहित

Maiya Samma Yojana: शुरू हुई कार्रवाई, महिलाओं को दो दिनों के भीतर पैसे लौटाने का नोटिस जारी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel