27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारा चढ़ते ही देवघर में बढ़ी बिजली की खपत, 70 मेगावाट तक पहुंची

अप्रैल माह शुरू होते ही पारा चढ़ने लगा है. तीखी धूप के कारण देवघर में अधिकतम पारा 35 से 37 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम में बदलाव के कारण बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : अप्रैल माह शुरू होते ही पारा चढ़ने लगा है. तीखी धूप के कारण देवघर में अधिकतम पारा 35 से 37 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम में बदलाव के कारण बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ी है. मार्च महीने के सात-आठ तारीख तक जहां देवघर में बिजली की खपत 54 मेगावाट तक हो रही थी, वहीं ठीक एक महीने के बाद देवघर में बिजली की खपत में लगभग 35 से 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गयी है. छह अप्रैल को देवघर में डिमांड के अनुसार बिजली की खपत 74 मेगावाट तक दर्ज की गयी. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखा, एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग से जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक हर दिन तापमान 36 से 39-40 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिसमें उमस व गर्मी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ेगी. उस स्थिति में बिजली विभाग को देवघर में बिजली की आपूर्ति चुनौती भरी हो सकती है. बिजली की खपत बढ़ने को देखते हुए विभाग भी अपनी तैयारी में जुट गया है. ट्रांसफार्मर के ऑयल चेक करने के साथ-साथ उसके अर्थिंग, ट्रांसमिशन व सेपरेटर समेत अन्य उपकरणों की जांच की जा रही है, ताकि तापमान बढ़ने की स्थिति में उपकरणों के कारण बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं हो.

क्या कहते हैं एइ

मौसम में बदलाव के साथ बिजली की खपत भी बढ़ी है. एक माह में 54 की जगह 74 मेगावाट तक खपत पहुंच गयी है. आने वाले दिनों में खपत आर बढ़ेगी. उससे निबटने के लिए विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है.

– लव कुमार, एई, विद्युत अवर प्रमंडल, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel