26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन ऑपरेटर की लापरवाही से टूटी बिजली तार व इंसुलेटर, आपूर्ति बाधित

चितरा के कई गांवों में बिजली आपूर्ति रहा घंटों तक बाधित

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत गिरजा हाजरी घर के निकट कोलियरी के एक हॉलपैक वाहन के ऑपरेटर की लापरवाही के कारण बिजली का पोल, तार व इंसुलेटर पूरी क्षतिग्रस्त हो गया. बिजली का पोल तो उखड़ गया और बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया. इस घटना से कई गांवों में बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही. बताया जाता है कि हॉलपैक डंपर के ऑपरेटर का डाला उठा कर चल रहा था. इससे करीब 15 बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया और तार व इंसुलेटर टूट कर नीचे गिर गया. जिससे कोलियरी प्रभावित गांव जमुआ, ताराबाद, सिकदारडीह, जरुवाडीह, खून, मुर्गाबनी, बनवारी डंगाल गांव में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी सप्लाई भी ठप रही. इस संबंध में विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काफी तेज गति से काम किया जा रहा है. दोपहर तक एक फीडर में बिजली बहाल कर दिया गया है. साथ ही अन्य बिजली पोल, तार को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर पर काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel