संवाददाता, देवघर : संताल परगना फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में शनिवार को एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय से मुलाकात की. इस दौरान चेंबर प्रतिनिधिमंडल के साथ एम्स निदेशक की बैठक हुई. बैठक में एम्स और व्यापारिक समुदाय के बीच सहयोगात्मक अवसरों पर चर्चा की गयी. बैठक में एम्स में स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने, सीएसआर आधारित चिकित्सा आउटरीच को बढ़ावा देने और चिकित्सा बुनियादी ढांचे के साथ-साथ अनुसंधान में साझेदारी बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी. बैठक में चेंबर के पदाधिकारियों ने देवघर एम्स की वर्तमान चिकित्सीय सुविधाओं में मरीजों को होने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों से अवगत कराया. एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने चेंबर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि देवघर एम्स में ऑनकोलॉजी जैसी अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज जल्द ही शुरू होने वाली है. जून माह तक इमरजेंसी की सुविधा भी प्रारंभ हो जायेगी. इस मौके पर संताल परगना ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केशरी, संप चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव रितेश टिबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है