संवाददाता, देवघर : कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को देवघर जिला कांग्रेस सेवा दल की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष बासुकी पंडित की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन सिंह व विशेष रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश भी शामिल हुए. इस अवसर पर संगठन सृजन के तहत सांगठनिक स्वरूप की समीक्षा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम चल रहा है. इसके तहत कांग्रेस सेवादल के साथ सभी फ्रंटलाइन आर्गनाइजेशन के संगठन को भी सशक्त बनाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि सेवा दल के संगठन को जिले में मजबूत करने के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत तक सेवा दल का विस्तार करने की जरूरत है. यह कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना है. वहीं जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि देवघर में सेवा दल का संगठन पूर्व से मजबूत है तथा इसे और मजबूत करना है. इसके लिए रणनीति के तहत का करें. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति, ओम प्रकाश यादव, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, सेवा दल के कमल वर्मा, भोला सिंह,अमोद कुमार राव, विपुल पंडित, सत्यनारायण ठाकुर, मैनेजर सिंह, भागीरथ यादव, अर्जुन सिंह, उमेश यादव, वीरेंद्र सिंह, सुरेश पंडित, उमेश यादव, मनोज यादव, दिनेश दास, मनोज सोरेन, मुन्ना कुमार यादव, प्रेमलता देवी, राधा पाल, विभा देवी, एन एस यू आइ नगर अध्यक्ष प्रियांशु कुमार, अटल मिश्रा, प्रियांशु सिंह, संतोष यादव, गोलू सिंह आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स सेवा दल का विस्तार प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक करें : नवीन सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है