22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से हजारों की हुई ठगी

देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में ग्रुप लोन देने पहुंचे थे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी

देवीपुर. थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर 16 महिलाएं ठगी की शिकार हो गयी है. महिलाओं ने बताया कि तीन दिन पूर्व दो व्यक्ति अपने को माइक्रोफाइनेंस कंपनी का कर्मी बताते हुए ग्रुप की महिलाओं को लोन दिलाने की बात बतायी और सभी महिलाओं को एक साथ जमा होने को कहा. सभी महिला जब एक जगह साथ में जमा हुई तो फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो-दो हजार रुपये की वसूली की. साथ ही बताया कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद सभी की ऋण दो दिनों में स्वीकृत हो जायेगी. दो दिन बाद आज सोमवार को सुबह 10:00 बजे उक्त दोनों व्यक्ति केंदुआ गांव पहुंचा और सभी को बताया कि सभी महिलाओं का ऋण स्वीकृत हो गया है और सभी को लोन लेने के लिए गिरिडीह जाना होगा. साथ ही बताया कि सभी को बीमा करना होगा. इसके लिए तीन-तीन हजार रुपये जमा करना होगा, जिसपर सभी ने तीन हजार करके जमा किया. उसके बाद महिलाओं को गिरिडीह जाने के लिए कहा गया. सभी महिलाएं ऑटो रिजर्व कर उसके साथ गिरिडीह जाने के लिए निकली. वहीं माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी बाइक से जाने आगे जाने की बात कही और आगे बढ़ा. बुढ़ैई जाने के बाद वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. सभी महिला गिरिडीह पहुंचकर उक्त दोनों व्यक्ति की काफी खोजबीन की. जब दोनों व्यक्ति नहीं मिला तब महिलाओं को समझ में आया कि वे लोग ठगी की शिकार हो गयी हैं और वापस सभी घर लौट आई. इसके बाद देवीपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को मौखिक जानकारी दी. मौके पर कविता देवी, सावित्री देवी, किरण देवी, सविता देवी, रिंकू देवी, रूबी देवी, नीतू देवी, बरखा देवी, बेबी देवी, अनीता देवी, लाखो देवी, पार्वती देवी आदि ने बताया कि हम सभी महिलाएं घर का चांदी का जेवर बेचकर पैसा दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel