22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अतिक्रमण कारियों को निगम की कार्रवाई का डर नहीं, जुर्माने की राशि भी जमा नहीं करा रहे दुकानदार

देवघर बाजार क्षेत्र में एक बार फिर से सड़कों का अतिक्रमण होने लगा है. वहीं अतिक्रमण कारियों पर बीत दिनों लगाये जुर्माना की राशि भी अब तक कई दुकानदारों ने जमा नहीं करायी है.

संवाददाता,देवघर . नगर निगम की ओर से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से सड़कों का अतिक्रमण किया जा रहा है. इन अतिक्रमण कारियों को निगम की कार्रवाई से थोड़ा भी डर नहीं लगता. इसका सबसे बड़ा उदाहरण निगम की ओर से बीते दिनों अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाने के बाद भी इनकी ओर से जुर्माने की नोटिस पर किसी तरह की रूचि नहीं दिखाना है.

अब तक आधे से अधिक लोगों ने जुर्माने की राशि भी निगम में जमा तक नहीं करायी है और न ही निगम की कार्रवाई का इनको डर भी है. इसका असर सड़कों पर भी दिख रहा है. पूर्व की तरह टावर चौक से लेकर बड़ा बाजार दोनों तरफ, आर मित्रा से लेकर वीआइपी चौक, बाजला चौक, पटेल चौक, मंदिर गली, मानसरोवर, शिवगंगा, पूरब द्वार, शिक्षा सभा मोड़ , लक्ष्मी बाजार आदि इलाके में फिर से अतिक्रमण करने वालों ने सड़क किनारे फिर से कब्जा कर लिया है और लोगों की परेशानी जस की तस बनी हुई है.

18 लोगों ने नहीं जमा करायी जुर्माने की राशि

निगम से मिली जानकारी के अनुसार इन अतिक्रमण कारियों को दो बार से अधिक बार अतिक्रमण करने का दोषी पाया गया था. इसके लिए इन सभों को पांच-पांच हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाने के बाद अंतिम चेतावनी दी गयी थी. लेकिन ये लोग निगम के द्वारा लगाये गये जुर्माने को जमा नहीं कर रहे हैं. वहीं निगम ने अब इनके विरुद्ध म्युनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. पहले इन लोगों को नोटिस भेजा जायेगा. उसके बाद इनके खाते को सील करने और कार्रवाई की प्रक्रिया में बाद में दुकान को सील कर सर्टिफिकेट केस भी किया जायेगा.

इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी

निगम से मिली जानकारी के अनुसार 18 लोगों की सूची बनायी गयी है. इसमें होटल ललिता मेन्स,उपहार पेड़ा भंडार, मिस्टर एंड मिसेस कलेक्शन, सत्यनारायण साह, मां वैष्णवी, अलकापुरी स्वीट्स, होटल मधुबन, होटल कामधेनू, मां शक्ति चाट स्टॉल, रसराज पेड़ा भंडार, श्रीश्याम बर्तन, बाबा स्टील, अमन केसरी चप्पल दुकान, केदार साह, पेड़ा भंडार, मनी शंकर बक्सा दुकान, जेपी स्टील फर्नीचर ,भगीरथ साह पेड़ा भंडार व काशी साह एंड सन्स पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel