23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिलीवरी ब्वॉय के साथ नीमतल्ला रोड में मारपीट, छिनतई का भी आरोप

सारठ के डुमरिया गांव निवासी डिलीवरी ब्वॉय सुबोध कुमार राय ने ऑनलाइन दर्ज कराया

मधुपुर. शहर के नीमतल्ला रोड में विगत मंगलवार को हुए मारपीट मामले में सारठ के डुमरिया गांव निवासी डिलीवरी ब्वॉय सुबोध कुमार राय ने ऑनलाइन दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने बताया है कि वह अपनी चार चक्का वाहन टाटा मैजिक गाड़ी से पार्सल वितरण का कार्य करता है. मंगलवार की दोपहर निमतल्ला रोड में पार्सल वितरण करने गया था. साईड में गाड़ी खड़ा करके उतरना चाहा इसी दौरान बुलेट पर सवार होकर दो युवक नसीम अंसारी छोटू अंसारी पन्हैया कोला निवासी आया. उनदोनों को गाड़ी से टकराने से मामूली चोट आयी. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए गली में ले जाकर कम्पनी का पैसा 45 हजार 200 और पेंट से निजी नकद 3500 रुपया छीन लिया और कहा कि यदि थाना गया तो जान से मार देंगे. इसकी सूचना फोन करके अपने ऑफिस में दी. वहां से कुछ लोग जब उसके पास घटनास्थल पर आये तो उसी वक्त कुछ दूरी पर एक निजी क्लिनिक के पास सगीर अंसारी और छोटू अंसारी के साथ लगभग 20 लोग वहां पर मौजूद थे. वहां जाकर उनलोगों से वे बोले कि इलाज में जो खर्च आयेगा वह पैसा रखकर बाकी पैसा वापस लौटा दीजिए. इसी बीच उनके साथ मौजूद लोगों ने गाली-ग्लौज करते हुए हमलोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना थाना को फोनकर दी. कुछ देर में पुलिस पहुंची तब वे लोग वहां से निकल पाये. रात में करीब 50 बाइक में करीब 150 की संख्या में वे लोग डालमिया कूप के पास हो हंगामा कर सीताराम डालमिया रोड के लोगों को गाली-ग्लौज कर हमलोगों को जान से मारने की बात कर रहे थे. इस बात को लेकर थाना में आवेदन देने पहुंचे तो उसका एफआईआर स्वीकार नहीं किया गया. मजबूरी में मुझे ऑनलाइन प्राथमिकी करनी पड़ी. वहीं, पुलिस से मामले की जांच करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel