मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के यूएचएस पिपरा में आश्रय और गर्ल फर्स्ट फंड के तत्वावधान में मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बाल विवाह रोकथाम को लेकर निबंध प्रतियोगिता हुआ. प्रतियोगिता में एक दर्जन किशोरियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लखी कुमारी, द्वितीय पर आफरीन परवीन और तृतीय अनोखी कुमारी रही. इन तीनों विजेताओं को स्कूल के प्रधानाध्यापक मो शहाबुद्दीन ने पुरस्कृत किया. शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर मुजम्मिल हुसैन, मुस्कान परवीन सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है