मधुपुर. शहर के मीना बाजार स्थित निजी आवास परिसर में मंगलवार को देवघर जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से कलर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया. जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव सुष्मिता चक्रवर्ती ने सभी बच्चो को प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के जीवन में खेल एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इससे बच्चे आत्मनिर्भर होते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल से बच्चों के बीच मोटिवेशन की भावना आती है. मौके पर कोच दीपक मैसी, नंद किशोर शर्मा, पंकज पीयूष, कुंदन भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है