देवीपुर. अंचलाधिकारी खेपलाल राम व जिला उत्पाद विभाग की टीम के अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने शनिवार को संचालित शराब की छह दुकानों को सील कर दिया. बताया गया कि हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया को लेकर अधिकारी द्वय विभिन्न दुकानों में स्टॉक के मिलान करने पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों ने देवीपुर, बारावां समेत छह दुकानों को सील किया गया है. इस संबंध में सीओ राम ने बताया कि बंदोबस्त की अवधि समाप्त होने की वजह से दुकानों को सील किया गया है. पुनः बंदोबस्त होने के बाद ही दुकान को नियम के अनुसार चालू किया जायेगा. मौके पर अवकारी विभाग के एएसआइ भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है