प्रमुख संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल देवघर के अपग्रेडेशन के तहत नयी सुविधाओं से लैस करने के लिए संबंधित अधिकारी व कार्यपालक अभियंता डीपीआर तैयार करवायें. ताकि यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं मिल सके. खासकर गरीब व ग्रामीण इलाके के मरीजों को परेशानी नहीं हो. उक्त बातें डीसी नमन प्रियेष लकड़ा ने समाहरणालय में सदर अस्पताल के अपग्रेडेशन को लेकर आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में दिन प्रतिदिन मरीजों की दी जाने वाली इलाज की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो. डीसी ने अस्पताल के सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड करने के लिए कार्यपालक अभियंता डीपीआर तैयार करके दें ताकि इस दिशा में काम करवाया जा सके. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सकों की टीम, एपीआरओ, डीएमएफटी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है