वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित करनीबाग के मां लक्ष्मी नगर मुहल्ला निवासी दिनेश सिंह की हत्या के मामले में जमीन विवाद बताया गया है. परिजनों ने हत्या को रंगदारी से भी जोड़ा है. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों ने मृतक का शव घटनास्थल पर लाकर सड़क पर रख दिया और सड़क जाम कर दिया. दोपहर करीब 3:30 बजे सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. पुलिस द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद करीब 4:00 बजे सड़क जाम हटाया गया. दिनेश की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
गोली मारने के बाद आरोपियों ने दिनेश की जेब में डाल दी पिस्टल
घटना बुधवार दो जुलाई की रात करीब 8:00 बजे की है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार घटना को लेकर मृतक दिनेश सिंह के भाई रमेश कुमार सिंह ने भाई के हत्या की प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज करायी है. मामले में नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड निवासी कन्हैया सिंह के पुत्र राजा सिंह एवं करनीबाग निवासी रघु तुरी के पुत्र राजा तुरी को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि तबीयत खराब होने के कारण दिनेश दवा लेने कुंडा मोड़ स्थित केवल माया क्लीनिक गया था. उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड निवासी राजा सिंह व करनीबाग निवासी राजा तुरी वहां पहुंचे और दिनेश पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि दिनेश को पांच गोली मारी गयी थी, जिसमें दो गोली का अग्रभाग (पिलेट) शरीर में मिला, जबकि तीन गोली शरीर से आर-पार हो गयी. हमले के बाद आरोपी पिस्टल दिनेश की जेब में डालकर फरार हो गये. परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दिनेश को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. यह भी आरोप है कि गोली मारने के बाद आरोपियों ने दिनेश की जेब में पिस्टल डाल दी थी.
सड़क पर शव रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
गुरुवार की दोपहर में दिनेश के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को घटनास्थल पर लाकर सड़क पर रख दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, एएसआई ओमप्रकाश, सत्येंद्र कुमार, शिवचंद्र मुर्मू भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान करीब आधे घंटे में जाम हटवाया गया.
पहले से चल रहा था जमीन का विवाद
मृतक के भाई रमेश का आरोप है कि पिछले एक महीने से घर के पीछे की जमीन को लेकर राजा सिंह और राजा तुरी के साथ विवाद चल रहा था. इस संबंध में कुंडा थाना में पहले से ही शिकायत दर्ज थी. आरोप है कि रंगदारी नहीं देने के कारण दिनेश की हत्या की गयी. मृतक के भाई ने कुंडा थाना में दर्ज प्राथमिकी में दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
2015 में मां की बम मारकर की गयी थी हत्या
गौरतलब है कि दिनेश सिंह की मां बदली देवी की भी 19 जून 2015 की रात बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह घटना भी कुंडा थाना क्षेत्र के छींट करनीबाग मां लक्ष्मीनगर मुहल्ला की थी. उस समय इस हत्याकांड में कन्हैया सिंह, बांका के दोमुहान निवासी संतोष दास, राजेश कुमार यादव, भैरो सिंह, मनु राय सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना के बाद दो आरोपी भागने के क्रम में आपस में टकरा गये थे, जिससे बम विस्फोट हुआ और वे घायल हो गये थे. पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें रिम्स, रांची भी भेजा था.
दिनेश का भी रहा है आपराधिक रिकॉर्ड, जेल भी गया था
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दिनेश को नगर थाने की पुलिस ने एक बार पकड़ा था और जेल भेजा था. इसके अलावे दिनेश पर एक-दो अन्य केस कुंडा व रिखेया थाने में भी होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस उसके क्राइम रिकॉर्ड का पता लगाने में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों राजा के साथ पहले उसकी दोस्ती भी रही है. किंतु इन दिनों दिनेश उनलोगों से दूरी बनाकर मुख्य धारा में लौट रहा था. हालांकि इस संबंध में कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.
हाइलाइट्स– हत्या के पीछे जमीन विवाद व रंगदारी का मामला आ रहे सामने
– पोस्टमार्टम में दो गोली के अवशेष बरामद– आरोप है कि दिनेश की जेब में पिस्टल डाल भागे आरोपी राजा सिंह व राजा तुरी
-मृतक के भाई रमेश सिंह ने दर्ज करायी प्राथमिकी-रंगदारी नहीं देने पर हत्या का आरोप, एक माह से चल रहा था जमीन विवाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है