मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में पर्यवेक्षिका अंगनी बेक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. इस अवसर पर सीओ यामुन रविदास ने कहा कि नौकरी का जीवन त्याग और समर्पण का जीवन होता है, जो अपने परिवार से दूर रहकर कार्य क्षेत्र को ही परिवार मानते है. अंगनी का सम्मान यह साबित करता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ईमानदारी और समर्पण की अनोखी मिसाल पेश की है. बीडीओ अजय कुमार दास ने कहा कि नौकरी एक यात्रा है, जिसका अंतिम पड़ाव सभी से विदाई होता है. लेकिन जिन्होंने सबको साथ लेकर ईमानदारी से कार्य किया हो. उनकी विदाई सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक स्मृति बन जाती है. उन्होंने अंगनी बेक के स्वास्थ्य, सुख और शांति भरे जीवन की कामना की. सीडीपीओ नीतू कुमारी ने कहा आज हम अपने सबसे ईमानदार और मेहनती सहयोगी को विदा कर रहे है. कम समय में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और उनके साथ कार्य करना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात रही. इसके अलावा पर्यवेक्षिका सालंती हेंब्रम, निवेदिता नटराजन, और सेविका नादरा परवीन समेत कई सेविकाओं ने विदाई के साथ शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रखंड प्रमुख पद्मिनी देवी, प्रकाश दास, टिंकू दास, अशोक मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है