सारठ बाजार. कृषक मित्र महासंघ कमेटी के निर्देश पर मानदेय व लंबित प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर कृषक मित्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. गुरुवार को कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश सिंह ने बीडीओ को आवेदन देकर कृषक मित्रों के हड़ताल पर जाने की सूचना दी है. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कृषक मित्र लगभग 15 वर्षों से कृषि संबंधित विभिन्न कार्यों कर रहे है. सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के कार्य में लगे है. लेकिन सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन राशि के नाम पर महज एक हजार रुपये मिल रहे है. वहीं बताया कि उसमें भी एक वर्ष की प्रोत्साहन राशि बकाया है, जिसका भुगतान नही किया गया है. कहा कि कृषक मित्रों को सरकार से कई बार प्रोत्साहन राशि देने का आश्वासन दिया गया. लेकिन आज तक उनलोगों को सम्मान जनक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. बताया कि सरकार द्वारा 2000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करने व केबिनेट में पारित होने के बावजूद आजतक 2000 रुपए प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. कहा कि जबतक सरकार मांगों को पूरा नहीं करेगा हड़ताल जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है