वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत टावर चौक के आगे बाजार में शीतला मंदिर के समीप दुकान का बोर्ड लगाने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आकर पिता-पुत्र करंट से झुलस गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस व बिजली विभाग की टीम तुरंत वहां पहुंची और इलाके की बिजली को कटवाया गया. वहीं बिजली करंट से झुलसे आदर्श आदित्य व सिद्धार्थ कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बर्न वार्ड में भर्ती कराया. साथ ही पिता की हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी गयी. इसके बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज कराने कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में ले गये. आसपास के लोगों ने बताया कि नीचे में उनकी दुकान है और ऊपर ही आवास है. सुबह में पिता-पुत्र दुकान का बोर्ड लगा रहे थे. उसी क्रम में बिजली तार की चपेट में आने से करंट लगा और दोनों झुलस गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है